मेज का बहुवचन क्या होता है | Mej Ka Bahuvachan (2024)
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको मेज का बहुवचन क्या होता है और मेज का अर्थ क्या होता है और इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं जो कि आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है और आपको जरूर इसके बारे में विस्तार पूर्वक पढ़ना पड़ेगा तभी आप अपनी हिंदी की परीक्षा की तैयारी को आसान तरीके से बिना किसी समस्या के कर सकेंगे।
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में सभी हिंदी की प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुवचन शब्द बहुत ज्यादा महत्व रखते हैं और अधिकांश परीक्षा में बहुत सारे एक वचन शब्द दिए होते हैं जिनके आपको बहुवचन शब्द बताने होते हैं तो दोस्तों अगर आप मेज का बहुवचन और इसी तरह अन्य बहुत सारे शब्दों के एकवचन और बहुवचन शब्दों को जानना चाहते हैं और उनके बारे में विस्तार पूर्वक पढ़ना चाहते हैं।
तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंचे हैं जिसमें हम आपके लिए रोजाना हिंदी की शिक्षा से सम्बन्धित आर्टिकल को लेकर आते रहते हैं जो कि आपकी परीक्षा की तैयारी करने में बहुत अधिक सहायक भी होते हैं तो दोस्तों जुड़े रहिये हमारी इस वेबसाइट shabdroop.com से और करते रहिये आसानी से अपनी परीक्षा की तैयारी।
मेज का बहुवचन क्या होता है?
शब्द | बहुवचन |
मेज | मेजें |
दोस्तों मेज का बहुवचन शब्द मेजें होता है जिसको आसान भाषा में और बहुत ही आसान तरीके से इस प्रकार समझ सकते हैं कि जब कहीं पर एक मेज रखी हुई होती है तब हम उस मेज को दर्शाते हुए उसको मेंज कहते हैं और अगर कही पर बहुत साड़ी मेजें रखी हुई हों तब हम उसको मेज नहीं कहते हैं बल्कि उसको मेज की जगह मेजें कहते हैं जिसका सीधा-सीधा अर्थ होता है कि वहां पर बहुत साड़ी मेजें रखी हुई हैं।
मेज शब्द से बने वाक्य
- वह लोग मेज पर बैठे हुए हैं।
- उसने अपने कोट को मेज पर रख दिया।
- ये सारी औरतें जो एक मेज पर बैठी हैं, अलग अलग आठ देशों की हैं।
- वहां पर एक मेज रखी हुई है।
- दो लोग मेज के उस पार बैठे हैं।
- कमरे में एक मेज और दो कुर्सियां पड़ी हैं।
- वे खाने की मेज पर भी खामोश और उदास बैठे रहते हैं।
- वह मेज के सामने पड़ी कुर्सी पर बैठा था।
मेज का बहुवचन से संबंधित प्रश्न
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अधिकांश परीक्षाओ में अध्यापक हमसे सीधा सीधा प्रश्न न पूछ करके बल्कि प्रश्न को इस प्रकार घुमा-फिरा कर पूछता है जिस से कि बहुत सारे बच्चों का ध्यान भटकने लगता है और कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जिनका ध्यान भटक जाता है जिस कारण वह उस प्रश्न का उत्तर ही नहीं दे पाते हैं।
लेकिन दोस्तों आपको किसी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताने वाले हैं मेज का बहुवचन से सम्बन्धित ऐसे प्रश्न जो कि अधिक मात्रा में परीक्षा में पूछे जाते हैं।
प्रश्न – मेज का बहुवचन शब्द क्या होता है?
उत्तर – मेज का बहुवचन शब्द मेजें होता है।
प्रश्न – मेजें किसका बहुवचन शब्द है?
उत्तर – मेजें मेज का बहुवचन शब्द है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको मेज का बहुवचन व इस से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया है जिसको आप बहुत ही आसानी से याद कर सकते हैं। दोस्तों आप हमारे आज के इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें ताकि वह भी आसानी से परीक्षा की तैयारी को करते रहें।
यह भी पढ़े–
- रमा शब्द के रूप संस्कृत में – Rma Shabd Roop in Sanskrit
- सर्व शब्द के पुल्लिंग शब्द रूप – Sarv Shabd Roop in Sanskrit
- दवाई का बहुवचन | Davai Ka Bahuvachan in Hindi (2024)
- घर का बहुवचन क्या होता है | Ghar Ka Bahuvachan (2024)
- हाथी का बहुवचन क्या होता है | Hathi Ka Bahuvachan (2024)
- मिठाई का बहुवचन क्या होता है | Mithai Ka Bahuvachan (2024)